छत्तीसगढ़ : कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 3 छात्राएं बेहोश, अस्पताल में चल रहा इलाज…
बलरामपुर : कोरना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 3 जनवरी से पूरे देश में कोरना टीकाकरण 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 3 छात्राएं बेहोश हो गई है और उन्हें आनन-फानन में सिविल लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेहोश हुई तीनों बच्चियां बलरामपुर जिले के पशुपतिपुर हाई स्कूल की बताई जा रही है. जहां वैक्सीन लगने के बाद वे बेहोश हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। वही घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है, जिसके बाद विभाग में हड़कंप है और बच्चियों की बेहोशी के कारण का पता लगाया जा रहा है. अस्पताल में छात्राओं को ऑक्सीजन भी लगाया गया है. परिजनों के मुताबिक वैक्सीन लगने के बाद उन्हें सास लेने में दिक्कतें होने लगी और वे एक-एक कर बेहोश होती गई. हालांकि प्रदेश में अब तक 2 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट बच्चों में अब तक सामने नहीं आया है.