छत्तीसगढ़ : 8 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…आश्रम में रहकर कर रहा था पढ़ाई…शाम को कमरे में फंदे से लटकते मिली लाश…
दंतेवाड़ा : आश्रम में 8 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी लाश फंदे पर लटकते मिलने से हॉस्टल में हड़कंप मच गया.
बता दे कि आश्रम में रहकर मनोज पढ़ाई कर रहा था. छात्र दिनभर स्कूल से गायब था. जब शाम के समय अन्य छात्र स्कूल से आश्रम पहुंचे तो उन्होंने फंदे से लटकती मनोज की लाश देखी. मामला दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस और विभाग के अफसर मामले की जांच में जुटे हैं. मृत छात्र के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है. छात्र ने अपने बेड पर पहले टेबल रखी. फिर गमछा का फंदा बनाया. फंदा को पंखे से बांधा. जिसके बाद फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.
छात्र मनोज कड़ती बुरगुम के आश्रम शाला में रहकर पढ़ाई करता था. रोज की तरह सुबह भी अपने साथियों के साथ स्कूल के लिए रेडी हुआ था. स्कूल भी गया था. लेकिन अचानक दोपहर बाद छात्र स्कूल से गायब जो गया. स्कूल के अन्य छात्र मनोज को यहां-वहां ढूंढते रहे. इधर, जब शाम को स्कूल की छुट्टी हुई तो छात्र आश्रम लौटे. जहां कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली. मौके पर जवान और विभाग के अफसर पहुंचे. फंदे से शव को नीचे उतारा गया. फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.