छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत…तीन युवती गंभीर रूप से घायल…श्रावण मेला देखने जाते वक्त हुआ हादसा…
कोरबा : जिले के पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बांधाखार के पास एक हृदय विदारक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना रविवार देर शाम उस समय हुई जब चारों लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम कनकी में लगे श्रावण मेला देखने जा रहे थे।
हादसे में मृत युवक की पहचान अभय, निवासी खरमोरा के रूप में की गई है। वहीं घायल युवतियों की पहचान राधा, रौशनी और आँचल, तीनों नुनेरा गांव की निवासी हैं। तीनों घायलों को तत्काल दीपका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल में सवार चारों लोग एक ही बाइक पर थे और श्रावण मेले की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया या किसी अन्य वाहन से टकराया, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।