रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के चलते पढ़ाई इस साल भी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि मंडल ने सिलेबस में 30% की कटौती की है।
वहीं मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा 10 से 31 जनवरी तक आयोजित होगीं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी परीक्षा को लेकर विस्तृत समय साऱिणी जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी।