छत्तीसगढ़ : दो दिन से लापता युवक की नदी में मिली लाश…
रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमतर में 24 जुलाई 2025 से गॉव का एक युवक लापता था जो आज गॉव के पास कुर्किट नदी में युवक की लाश पानी में तैरती हुई मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार गॉव का युवक गंगा राम राठिया पिता अमर सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी कमतरा 24 जुलाई को नहाने के लिए गया हुआ था तब से युवक लापता था। घर वाले लगातार युवक खोजबीन कर रहे थे। आज 27 जुलाई 25 को गॉव के लोग नदी में नहाने गये हुए थे तो देखे कि गंगा राम कि लाश पानी में तैर रही थी। नहाने गये लोगों ने घटना कि सुचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों द्वारा मृतक कि पहचान करते हुए घटना कि घरघोड़ा थाना को दी गई। परिजनों कि सूचना पर घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया है।