छत्तीसगढ़ : बस की टक्कर से कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा और पति घनश्याम वर्मा गंभीर रूप से घायल…ड्रायवर भी हुआ जख्मी…
बिलासपुर : मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कार्पियों और बस के बीच आमने सामने की टक्कर में जिला पंचायत मुंगेली की महिला सदस्य जागेश्वरी वर्मा और पति घनश्याम वर्मा को गंभीर रूप से घायल हो गए। वही ड्रायवर भी गंभीर रूप से घायल है। तीनों को तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से अपोलो रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी और पति घनश्याम वर्मा अपनी गाड़ी स्कार्पियों से घर से बिलासपुर के लिए निकले थे। बावली गांव के पास रेत रफ्तार बस ने सामने स्कार्पियों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना भयंकर था कि स्कार्पियों सड़क से कई फिट दूर मैदान में जाकर गिरा। जिससे स्कार्पियों में सवार जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा और पति घनश्याम वर्मा के अलावा ड्रायवर को बहुत ही गंभीर चोट आयी है।