प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच…
गरियाबंद : जतमई जंगल मे आज एक प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर लटकी मिली है. समीपस्थ गांव के रहने वाला प्रेमी जोड़ा सप्ताहभर से घर से गायब था. शव मिलने की जानकारी मिलते हुए मौके पर पहुंची छुरा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी जोड़ा नजदीकी गांव करकरा का रहने वाले थे. युवक का नाम मिथलेश और युवतीं का नाम दामनी बताया जा रहा है. दोनों सप्ताहभर पहले से घर से गायब थे, और आज दोनों की लाश जतमई जंगल स्थित वाच टॉवर के नजदीक पेड़ पर लटकी मिली.