छत्तीसगढ़ : शराब के नशे में ईंट भट्ठे पर सो रहे पांच मजदूर की मौत…एक गंभीर रूप से घायल…
महासमुंद : महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ईंट भट्ठा में काम करने वाले 5 मजदूरों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार ये श्रमिक ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए. इससे 6 श्रमिकों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह आसपास के ग्रामीणों ने जब यह देखा तो श्रमिकों को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की पुष्टि बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने की है.