छत्तीसगढ़ : विजय जुलूस के दौरान विजयी प्रत्याशी की बिगड़ी तबियत…ईलाज के दौरान हुई मौत…
जांजगीर : जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब विजय रैली के दौरान ही महिला नेत्री की जान चली गयी। मामला जांजगीर का है, जहां पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव जीतकर सरपंच निर्वाचित हुईं भगवती चंद्र कुमार की मौत हो गई।
मामला जांजगीर-चांपा जिले के बहेराडीह ग्राम पंचायत का है। जानकारी के मुताबिक विजय रैली के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान 26 फरवरी की शाम उनकी मौत हो गई। दरअसल पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 23 फरवरी को ग्राम पंचायत बहेराडीह में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हुई थी।
चुनाव सरपंच पद पर भगवती चंद्र कुमार निर्वाचित हुई। 24 फरवरी को उन्होंने गांव में विजय व आभार रैली निकाली। उनकी रैली बहेराडीह गांव में दोपहर 2 बजे निकाली गई। रैली में नवनिर्वाचित महिला सरपंच गांव के प्रत्येक घरों में जाकर आभार प्रदर्शन करती रही।
बहेराडीह में विजय रैली के बाद जाटा के भाटापारा मोहल्ला में रैली का समापन किया जाना था। रैली के समापन होते-होते रात हो गई। रैली के खत्म होने के बाद महिला सरपंच भगवती चंद्र कुमार मरकाम की तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल लाया गया। 26 फरवरी को शाम 5 बजे उन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।