छत्तीसगढ़ : पुल से टकराई तेज रफ्तार कार…हादसे में दो महिलाओं की मौत…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : पुल से टकराई तेज रफ्तार कार…हादसे में दो महिलाओं की मौत…

- Advertisement -

जगदलपुर : कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सारबेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार पुल से जा टकराई, इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सीट बेल्ट खुल जाने की वजह से एक की जान बच गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के दौरान यह हादसा हुआ है।

हादसे में चालक भी घायल हो गया था, जिसे बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फरसगांव में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि फरसगांव थाना क्षेत्र के सारबेड़ा के पास तीन लोग, जिसमें दो महिलाएं व एक युवक रायपुर से कोंडागांव आ रहे थे। रास्ते में कार चालक को अचानक से झपकी आ गई और गाड़ी पुल से जा टकराई, इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में कोंडागांव के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर की पत्नी और शर्मिला सरकार शामिल हैं, जो नगर पालिका परिषद कोंडागांव की कर्मचारी थीं। कार के पुल से टकराते ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक की ओर का एयर बैग खुल जाने की वजह से चालक बच गया।

कार शर्मिला सरकार का बेटा ही चला रहा था, घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे-30 पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने जल्द ही बहाल कर दिया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा…बारिश में कुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 लोग मलबे में दबे…

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा...बारिश में कुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 लोग मलबे में दबे... कोरबा : जिले...

More Articles Like This

error: Content is protected !!