बिलासपुर : पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए बुधवार की तड़के एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद थाने पहुँचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सकते में आई पुलिस आरोपी के घर पहुँची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंझवापारा का है, आरोपी पति अक्षय भार्गव का 15 साल पहले हरी कुमारी भार्गव से विवाह हुआ था। जिनके 2 बच्चे अनीश भार्गव 13 वर्ष और मनीष भार्गव 12 वर्ष है। मृतिका हर कुमारी भार्गव जीएसटी कार्यालय में काम करती है, पति अक्षय भार्गव चरित्र शंका के चलते रोजाना अपनी पत्नी से विवाद करता था, बुधवार सुबह करीब पांच बजे दोनो के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और अक्षय ने अपनी पत्नी हरी कुमारी के सर पर हथोड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी, मृतिका के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।