छत्तीसगढ़ : अश्लील वीडियो मामले में प्रभारी DEO सस्पेंड : दो माह बाद प्रशासन की कार्रवाई, कार में विभाग की महिला कर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले थे…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

अश्लील वीडियो मामले में प्रभारी DEO सस्पेंड : दो माह बाद प्रशासन की कार्रवाई, कार में विभाग की महिला कर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले थे…

- Advertisement -

कार में महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) परस राम चंद्राकर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। दो महीने पहले प्रभारी DEO की कार में रोमांस करते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुई थीं। कार के शीशे पर पोस्टर लगा था- शासकीय कार्य पर छत्तीसगढ़ शासन। महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी का जिम्मा संभाल रहे असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु भारती ने बताया कि ये कार्रवाई की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने परसराम के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।

महासमुंद जिले के शिक्षा अधिकारी का प्रभार कुछ वक्त पहले परसराम को मिला। विभागीय नियमों के मुताबिक चंद्राकर बेहद जूनियर थे मगर उन्हें ये पद दे दिया गया। इसके खिलाफ मामला कोर्ट में चला गया। ज्यादा दिन DEO की कुर्सी पर चंद्राकर नहीं बैठ पाए। इस केस और विवाद की वजह से फिलहाल जिम्मेदारी हिमांशु भारती ये जिम्मा संभाल रहे हैं।

चंद्राकर के निलंबन आदेश में एक महिला का जिक्र है। आदेश में लिखा गया है कि चंद्राकर विभाग की एक महिला के साथ तस्वीरों और अश्लील वीडियो में नजर आ रहे हैं। अब इस बात की चर्चा है कि विभाग की उस महिला के साथ परसराम इश्क करते हैं। दोनों ने सुनसान जगह देखकर गाड़ी पार्क की थी। गाड़ी के अंदर रोमांस चल रहा था। एक ग्रामीण युवक ने दोनों को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जिस कार में ये सब हो रहा था वो गाड़ी भी परसराम चंद्राकर के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।

 

 

सौजन्य : DB

Latest News

झाखरपारा धान खरीदी केंद्र में अकेले प्रबंधक पर कार्यवाही पर उठ रहे सवाल…बाकी जिम्मेदार अब भी बाहर…

झाखरपारा धान खरीदी केंद्र में अकेले प्रबंधक पर कार्यवाही पर उठ रहे सवाल...बाकी जिम्मेदार अब भी बाहर... गिरीश सोनवानी देवभोग :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!