रायपुर : छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने 5 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर प्रदेश के 33 जिलों में संगठनात्मक दृष्टि से यूनियन का कार्य तेज करने की दिशा में 16 प्रभारियों की नियुक्ति की है तथा छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की नवीन कार्यकारिणी के अंतर्गत बनाए गए प्रभारियों को जिलों का दायित्व देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा है कि नए जिले के प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करें, साथ ही प्रत्येक जिलों में नियमित रूप से प्रवास कर वहां संगठन की गतिविधियों को बढ़ाएं एवं वर्तमान में चल रहे जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के वार्षिक सदस्यता कार्य को लेकर संबंधित जिले के प्रभारी अपने- अपने प्रभार वाले जिलों में इकाई तथा जिला इकाइयों के लंबित पड़े वार्षिक सदस्यता नवीनीकरण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें एवं नए सदस्य जोड़ने की दिशा में भी सकारात्मक पहल करें, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा संगठन को मजबूत बनाने की सोच से ही जिलों में प्रभारियों को दायित्व दिया गया है, तथा प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एनआर के पिल्लई, प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान संपूर्ण प्रदेश में अपना नियंत्रण रखेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के अनुसार जिन पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है वे नई सदस्यता कराने, पुराने सदस्यों का रिनिवल एवं उन जिलों में संगठन का कार्यक्रम करवाना सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय भूमिका अदा करे, साथ ही
उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों का सम्मान यूनियन के प्रदेश कार्यक्रम में विशेष तौर पर किया जाएगा, 5 फरवरी को बनाए गए यूनियन के जिला प्रभारियों में अर्जुन झा- प्रदेश उपाध्यक्ष- बीजापुर, सुकमा, बस्तर जिला प्रभार, महेश आचार्य-प्रदेश उपाध्यक्ष- गरियाबंद, महासमुंद, घनश्याम शर्मा-प्रदेश उपाध्यक्ष-धमतरी एवं दंतेवाडॉ, श्रीमती कमलेश सारस्वत-प्रदेश उपाध्यक्ष- मोहला-मानपुर,अंबागढ़ चौकी मेघनाथ जोशी-प्रदेश सलाहकार-गरियाबंद,मुंगेली, जितेंद्र नामदेव-प्रदेश सचिव- बिलासपुर, सुनील यादव-संगठन सचिव-कांकेर, नारायणपुर,एवं कोंडागांव , नीलम दास पड़वार- प्रदेश संगठन सचिव- रायगढ़ कोरिया एवं बलरामपुर, कृष्ण कन्हैया गोयल- प्रदेश संगठन सचिव- बलौदाबाजार एवं कोरबा ,सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान- प्रदेश संयुक्त सचिव- बालोद एवं बेमेतरा, अमर सदाना-प्रदेश संयुक्त सचिव- राजनांदगांव एवं कवर्धा,श्रीमती तिलका साहू- प्रदेश संयुक्त सचिव- महासमुंद,मुंगेली, विपुल कनैया- रायपुर, राजेश वैष्णव-प्रदेश सचिव- दुर्ग एवं कवर्धा, अश्विन पटनायक प्रदेश सलाहकार एवं अजय दास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य- सरगुजा एवं जशपुर, रोमी सलूजा- प्रदेश सह-सचिव- बिलासपुर बनाए गए हैं।
जिलों के सभी नवनियुक्त प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं सभी प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदेश संगठन ने सौंपी है वे पूरी तत्परता एवं सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के संगठन को मजबूत बनाएंगे, उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की नवीन कार्यकारिणी के विधिवत निर्वाचन संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सक्रियता के साथ संगठन का काम चल रहा है, तथा सभी सदस्यों में भी प्रदेश नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन एक ऐसा सशक्त संगठन है, जिसने विगत वर्षों में पत्रकार हितों के लिए निरंतर राज्य शासन से संघर्ष करते हुए सदस्यों के हितों में कार्य किया है, साथ ही प्रदेश के प्रतिष्ठित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पत्रकारों को इलाज के दौरान लाभ मिल सके इस दिशा से अनुबंध करते हुए प्रयास किया है, एवं प्रत्येक सदस्यों का नवीनीकरण होते साथ तत्काल बीमा भी करवाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नियमित रूप से यूनियन की बैठकर संपन्न हो रही है।