राज्य सरकार ने कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं। आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाले बलौदा बाजार के एसपी को भी हट दिया गया है। उनकी जगह पर दीपक झा जा रहे। वहीं गरियाबंद एसपी पारुल माथुर को बिलासपुर भेजा गया है। आपको बता दें कि बलौदा बाजार जिले के एसपी आईके एलेसेला और आरक्षक बम्हानंद देवांगन का कथित ऑडियो मामले में आरक्षक बम्हानंद ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा था। आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वायरल आडियो में सुनाई दे रही आवाज उसकी खुद की और एसपी साहब की है।
आरक्षक ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसे बार-बार नोटिस के माध्यम से परेशान किया जाता रहा। घर में माता-पिता भी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। घर की परेशानी के साथ-साथ अधिकारी भी परेशान कर रहे हैं। मामले को लेकर उच्च अधिकारी से शिकायत किये जाने के सवाल पर आरक्षक बम्हानंद ने कहा कि उनके ऊपर बंधन है। पुलिस विभाग के नियम कानून से बंधे होने के कारण कोई भी बात खुलकर नही कह सकते हैं। आरक्षक ने उच्च अधिकारियों के द्वारा आरक्षकों का शोषण किये जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया।