गरियाबंद : गरियाबंद जिला अंतर्गत एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की तीर कमान से हत्या कर दी। घटना जुगाड़ थाना के कोदोमाली गांव की है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया, वही जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पीएम के लिए रवाना कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए एसआई चंदन सिंह मरकाम ने बताया कि घटना बीती रात की है। रात तकरीबन 8 बजे सगे भाई जंगल नेताम और फूलचंद के बीच जमीन बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई जंगल नेताम ने अपने छोटे भाई फूलचंद पर तीर कमान से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
एसआई मरकाम ने बताया कि जंगल नेताम ने फूलचंद पर दो तीर चलाये। एक तीर उसके सीने में लगा और दूसरा उसकी पीठ में। तीर लगते ही फूलचंद की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
एसआई मरकाम ने बताया कि शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर रवाना किया गया। वही प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।