चोरी के चक्कर में गई युवक की जान…शराब पीकर चोरी करने पहुंचा था युवक, पूरी रात शटर और रोशनदान के बीच फंसा रहा चोर का सिर…दम घुटने से हुई मौत…
दुर्ग : जिले में ऑटो पार्ट्स के गोडाउन में चोरी करने पहुंचे युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। युवक रोशनदान और शटर के ऊपरी भाग से अंदर तो घुसा, लेकिन वह बीच में ही फंस गया। इसके बाद वह न तो बाहर निकल सका और न ही गोडाउन के अंदर जा सका।
रात में चिल्लाने के बाद भी उसकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। युवक का सिर पूरी रात रोशनदान और शटर के बीच फंसा रहा, इससे उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। सुबह जब गोदाम का मालिक पहुंचा तो उसने युवक का शव शटर के ऊपर लटका पाया। इसके बाद उसने दुर्ग कोतवाली को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात नेहरू नगर निवासी सुखवंत सिंह के गंजपारा स्थित सत्कार मशीनरी ऑटो पार्ट्स के गोदाम में एक युवक ने चोरी का प्रयास किया था। इस प्रयास में उसकी मौत हो गई है। मुकेश ठाकुर (20 वर्ष) कब्रिस्तान के पास गंजपारा का रहने वाला था। वह नशे का आदी था। देर रात वह नशे की हालत में चोरी की नीयत से सुखवंत सिंह के गोडाउन पहुंचा। उसने देखा कि रोशनदान और शटर के बीच में कुछ गैप है। वहां से उसने घुसने का प्रयास किया।
मुकेश पैर की तरफ से घुसा था तो किसी तरह आधा तो घुस गया, लेकिन उसके बाद उसका शरीर फंस गया। गोडाउन के अंदर की तरफ पैर के नीचे कोई सपोर्ट नहीं मिलने से वह छटपटाने लगा। उसका सिर शटर और रोशनदान के बीच में फंस गया था। पूरी रात उसका सिर फंसा रहने से वह सांस नहीं ले पाया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।