छत्तीसगढ़ : गाज गिरने से मरे दो भाइयों को गोबर में गाड़ा…घंटों तक चला युवकों को जिंदा करने का खेल…कोई हलचल नहीं हुई तो निकाला बाहर…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : गाज गिरने से मरे दो भाइयों को गोबर में गाड़ा…घंटों तक चला युवकों को जिंदा करने का खेल…कोई हलचल नहीं हुई तो निकाला बाहर…

- Advertisement -

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शनिवार को जब गाज गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई तो लोग उसे गोबर में गाड़कर जिंदा करने की कोशिश कई घंटों तक करते रहे। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। मामला नागपुर चौकी क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है।

सोनवर्षा गांव के कछार पारा में 22 अप्रैल की शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी। इससे बचने के लिए दो युवक महुआ के पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों के नाम आशीष टोप्पो और सियोन टोप्पो थे।

इधर दोनों चचेरे भाइयों की मौत से परिवारवालों में मातम पसर गया। दोनों की लाशों को जिंदा करने की उम्मीद से उसे धड़ तक लोगों ने गोबर में पाट दिया, लेकिन फिर भी जब दोनों में कोई हलचल नहीं हुई, तो गोबर में दबे शवों को निकाला गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया कि ऐसा करने से मृत व्यक्ति जिंदा नहीं होता है। इसके बाद दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया। पिछले 2 दिनों से मौसम खराब है और रुक-रुककर बारिश हो रही थी। इससे भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आंधी से कई पेड़ धराशाई हो गए और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में गाज गिरने से 3 लोगों की मौत भी हो गई।

गोबर लाश गाड़ने को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश तिवारी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में ऐसी तस्वीरें आना शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले व्यक्ति को तत्काल निकटतम अस्पताल लेकर आना चाहिए। इस तरह के अंधविश्वास से लोगों को बचना चाहिए। इधर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि जिला प्रशासन अंधविश्वास दूर करने के लिए अभियान चलाएगा। ऐसी मौतों पर अब पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

Latest News

देवभोग क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब माफिया बेखौफ, झिल्ली पाउच का बढ़ा अवैध कारोबार…

देवभोग क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब माफिया बेखौफ, झिल्ली पाउच का बढ़ा अवैध कारोबार... गिरीश सोनवानी गरियाबंद :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!