छत्तीसगढ़ : दो युवकों की बाइक से बांधकर बेरहमी से पिटाई…वीडियो वायरल…यह थी वजह…
बलरामपुर जिले से एक बर्बरता वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में दो युवकों को बाइक में बांधकर ग्रामीणों द्वारा पीटा जा रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण किस तरह कानून को अपने हाथ में लेकर दो युवकों को बाइक में रस्सी के सहारे बांधकर रखे हुए हैं. इस बर्बरता पूर्वक वीडियो से साफ पता चलता है कि लोग अब कानून अपने हाथ में लेने लगे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार का कुछ डर नहीं है.
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चांदो थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले खजुरियाडीह गांव का है, जहां दो युवक बाइक चोरी करने के उद्देश्य से गांव में गए हुए थ. लोगों ने बाइक चोरी करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और मौके पर ही बाइक से रस्सी के सहारे बांधा और बेदम पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कानून का सहारा ना लेकर खुद कानून को हाथ में लेकर किस तरह से बर्बरता की सारी हदें पर की हैं और दोनों की बेदम पिटाई की है.