छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम में रील देखने मना किया तो, नाबालिक प्रेमिका ने पी लिया जहर…इलाज के दौरान मौत…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम में रील देखने मना किया तो, नाबालिक प्रेमिका ने पी लिया जहर…इलाज के दौरान मौत…

- Advertisement -

अम्बिकापुर : लिव इन रिलेशन में रह रही किशोरी को प्रेमी ने इंस्टाग्राम रील देखने से मना किया और मोबाइल छीन लिया तो किशोरी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी करीब एक वर्ष से युवक के घर में ही रह रही थी। मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है। अंबिकापुर के मिशन हॉस्पिटल में पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा निवासी सिमरन एक्का (17 वर्ष) का लव अफेयर आकाश बखला निवासी बेहरी (20 वर्ष) के साथ था। दोनों के परिवारजन शादी के लिए राजी हो गए तो एक वर्ष से सिमरन एक्का अपने प्रेमी के घर लिव इन रिलेशन में रह रही थी। दोनों की शादी की उम्र नहीं हुई थी, इस कारण परिजनों ने शादी नहीं की थी।

प्रेमी ने मोबाइल छीना तो खाया जहर 29 जुलाई को सिमरन एक्का अपने घर पर बैठी इंस्टाग्राम रील देख रही थी। आकाश ने बार-बार मोबाइल पर रील देखने पर उसे फटकार लगाई और उसका मोबाइल छीन लिया। आकाश मोबाइल लेकर मेला जाने लगा। सिमरन को मोबाइल छीनना नागवार लगा, इसलिए वह घर से घास मारने वाली दवा लेकर आकाश के पीछे चल पड़ी।

आकाश ने जब मोबाइल वापस नहीं दिया तो सिमरन ने घास मारने वाली दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसे उल्टी होने लगी। परिजनों की मदद से आकाश ने सिमरन को तत्काल मिशन हॉस्पिटल में दाखिल कराया।

इलाज के दौरान हो गई मौत सिमरन एक्का की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मिशन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News

बलौदाबाजार : 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…जांच में जुटी पुलिस…

बलौदाबाजार : 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस... बलौदाबाजार : जिले के ग्राम गाड़ाकुसमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!