मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 2 सितम्बर 2022 को मोहला प्रवास पर रहेगें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायगढ़ जिले से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 1.15 बजे मोहला पहुंचेगें। मुख्यमंत्री श्री बघेल मोहला पहुंचकर दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.15 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल बस स्टैण्ड मोहला में स्वर्गीय श्री लालश्याम शाह जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री मोहला में नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात वे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4.20 बजे मोहला से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।