सारंगढ़ बिलाईगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़, बाल संरक्षण इकाई बलौदाबाजार, चाइल्डलाइन बलौदाबाजार और पुलिस के संयुक्त दल द्वारा सरपंच, कोटवार और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में आज बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिर्रा में, सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही की गई। इस दौरान वर वधु के परिजनों को समझाइश दी गई, जिसके बाद बाल विवाह होने से रोका गया।