सारंगढ़ में हुआ सेवा पखवाड़ा के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन…कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक कविता लहरे…
सारंगढ़ : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दौरे में रहे। प्रभारी मंत्री के आगमन पर उन्हें पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। प्रभारी मंत्री के साथ साथ अतिथि सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े और बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया। इसके बाद अतिथियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड पंजीयन और नवीनीकरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा स्वास्थ्य शिविर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बिहान समूह द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन और बिक्री केंद्र, समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शिशु बच्चों को अन्न प्रासन्न, गर्भवती माताओं का गोद भराई और 2 दिव्यांग ग्राम डंगनिया के नवनीत कुमार अनंत और ग्राम बरदुला के चंद्रशेखर सारथी को मोटराइज्ड सायकल प्रदान किया।
मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी और शिल्पकार देवता विश्वकर्मा जी का जन्म दिवस है। पीएम मोदी भारत के विकास को सृजन कर नया आकार दे रहे हैं।आप सभी का स्वागत है। आज का दिन माता दीदियों का है, उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार देश में सबसे ज्यादा महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहा है। हमारा राज्य अब 25 बरस का हो गया है, इसकी खुशी में छत्तीसगढ़ सरकार रजत जयंती मना रहा है। हमारा प्रदेश वन और खनिज संसाधनों से भरा है। विभिन्न विभागों द्वारा निरंतर योजनाओं के लाभ के लिए शिविर का आयोजन कर निशुल्क इलाज, दवा और आयुष्मान, श्रम, राशन, कार्ड आदि दे रहे हैं। इनका लाभ लें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वच्छता तभी आएगी, जब हम अपने घरों के साथ साथ मोहल्ला, गांव, शहर के कचरे को साफ करेंगे। सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के सफाई से पूरा देश साफ नहीं होगा। इसमें प्रत्येक नागरिक के साथ पूरे समाज के द्वारा सफाई करने पर देश साफ होगा। व्यापारी अपने दुकान में डस्टबिन रखें और उसे कचरा गाड़ी में ही फेंके।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार समाज के मूल धाराओं से वंचित अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। पहले पीएम आवास, शौचालय बनाया अब घरों में जल जीवन मिशन से पानी पहुंचा रहे हैं। मोदी की गारंटी के सभी वादों को लगभग हमने पूरा किया। धान और तेंदूपत्ता बोनस, भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार सहायता दिया जा रहा है। आज सभी विभाग डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। फसल सर्वे, हितग्राही का डीबीटी से सीधे उनके बैंक खाता में जीतना पीएम मोदी या सीएम साय सरकार भेजते हैं वो पूरा मिलता है। समाज को स्वच्छता देने वाली स्वच्छता दीदियों को नमन करता हूं।
सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। सभी महिलाएं अपना निशुल्क इलाज कराएं और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी को दूर भगाएं। आज प्रकृति के असंतुलन के कारण कभी भी गर्मी और बारिश हो रही है इसलिए पर्यावरण को बचाने प्रकृति का संतुलन के लिए सभी एक पेड़ जरूर लगाएं।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी थीम पर शिविर, पंचायत विभाग द्वारा स्वच्छता, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र का शिविर किया जा रहा है। आज कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों का सम्मान कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा स्वच्छता संदेश का शपथ दिलाई गई। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को चेक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राही हीरमती यादव और सूरज चंद्रा को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र और सारंगढ़ नगरपालिका परिषद के स्वच्छता दीदियों कमला और पुनिया को साड़ी और प्रमाण पत्र किया गया। कलेक्टर ने मंत्री, सांसद और विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, एसडीएम वर्षा बंसल, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, स्काउट गाइड के वरिष्ठ सदस्य विजय केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, सदस्य दिनेश जांगड़े, ज्योति पटेल, सुभाष जालान, दीनानाथ खूंटे, शिवकुमारी चौहान, अनुपमा केशरवानी, कैलाश नायक, संदीप शर्मा, हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, अमित तिवारी, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण स्वच्छता दीदी, बिहान समूह के महिला सदस्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।