गिरीश सोनवानी
मैनपुर : विगत 12 जनवरी को हुये बेमौशम बारिश राजीव गोद ग्राम कूल्हाड़ीघाट में रहने वाले जनजाति परिवार के दर्जन भर लोगो का आशियाना उजड़ गया था। रोजमर्रा के सारे सामान भीग कर खराब हो गए थे।आज हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी पीड़ित जनजाति परिवार से मिलने पहूँचे। समय समय पर इस गांव तक पहूच जनजातियों की कुशलता लेने वाले विनोद तिवारी ने यहां 100 से भी ज्यादा महिला पुरुषों को कम्बल भेंट किया। पहाड़ों मे बसने वाले इस गांव के आश्रित ग्राम भालूडिगी में रहने वाले दर्जन भर परिवार के सदस्यों के लिए भी गर्म कपड़े भिजवाया।
बता दे कि साल भर पहले विनोद तिवारी पहाड़ों की खड़ी चढ़ाई चढ़ कर भालुडिगी के लोगो से मूलाकात कर कम्बल भेंट किये थे। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत उपसरपंच कुल्हाड़ी घाट एवं युवा कांग्रेस के मोहम्मद शाहिद, गेंदु यादव व अन्य स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।