रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आज भी प्रदेश में 6015 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4636 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2879 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 6015 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 9.51 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि आज प्रदेश में 63221 लोगों की जांच की गई थी।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 2020
दुर्ग 673
कोरबा 520
बिलासपुर 459
रायगढ़ 454
जांजगीर 281
राजनांदगांव 246
जशपुर 226
सरगुजा 194
कोरिया 137
दंतेवाड़ा 78
धमतरी 76
बालोद 67
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 62
सूरजपुर 55
कांकेर 54
बलौदाबाजार 50
मुंगेली 51
बलरामपुर 45
बस्तर 44
बीजापुर 43
सुकमा 32
बालोद 31
नारयाणपुर- 28
कबीरधाम 27
कांकेर 27
कबीरधाम 26
महासमुंद 25
गरियाबंद 24
कोंडागांव 23
बीजापुर 23
बेमेतरा 22