कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम कटगी में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम कटगी में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग…

- Advertisement -

दिनेश देवांगन
कटगी : आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में इन दिनों जानवरों का हालात काफी खराब है, ग्राम कटगी में पशु चिकित्सालय की कमी के वजह से गाय, कुत्ता व बिल्ली की आय दिन तड़प-तड़प कर मौत हो रही है। जिनका सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आता है। इसी समस्या को देखते हुए गांव के दिनेश देवांगन और चंद्रमौली शर्मा ने बलौदाबाजार जिला के कप्तान कलेक्टर दीपक सोनी को जनदर्शन में मांग पत्र के माध्यम से पशु चिकित्सालय खोलने की मांग किया गया है, जिससे जीव-जानवर की स्वास्थ्य में सुधार हो सके और वह भी स्वतंत्र रूप से अपना जीवन जी सकें।

जानवर ऐसे होते हैं मौत का शिकार : आपकों बता दें कि कटगी में पशु चिकित्सालय नहीं है जो कि यह ग्राम क्षेत्र के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है, जिसके बावजूद भी यहां पशु चिकित्सालय नहीं है। कटगी जो कि नेशनल रोड एन एच 130 बी में स्थित है जिसके कारण आय दिन गाय, बिल्ली, कुत्ता तेज रफ्तार वाहनों का शिकार ही रहे है और उनकी मौत हो रही है, साथ ही मौसम के परिवर्तन से भी जानवरों पर बीमारी होते देखा जा सकता है ।

जल्द से जल्द खोला जाये पशु चिकित्सालय : मांग पत्र में यह भी निवेदन किया गया है कि स्कूल भवन खाली पड़ी है, जिसे उपयोग में लाया जा सकता है और जल्द से जल्द ही पशु चिकित्सालय खोला जा सकता है। क्योंकि ग्राम कटगी के कई स्कूल भवन खाली पड़े हैं तथा खंडहर में तब्दील हो रही है।

Latest News

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बालक छात्रावास पवनी का किया आकस्मिक निरीक्षण…

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बालक छात्रावास पवनी का किया आकस्मिक निरीक्षण... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने...

More Articles Like This

error: Content is protected !!