देवभोग : गोहरापदर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिखा भक्तिभाव और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : गोहरापदर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्णभक्ति में सराबोर रहा। शनिवार की शाम से शुरू हुए इस महोत्सव की शुरुआत महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा के दौरान गाँव का वातावरण श्री कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा।रात्रि में श्रद्धालुओं ने मिलकर श्रीकृष्ण जन्म का अनुष्ठान संपन्न किया। पूरा ग्राम श्रीकृष्ण जन्म के उल्लास में डूबा रहा। यादव समाज द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी श्रद्धा अर्पित की। रविवार दोपहर को नवयुवतियों के लिए मटकीफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवतियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं नवयुवकों ने दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिससे जन्माष्टमी महोत्सव की भव्यता और बढ़ गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उत्सव का आनंद लिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, सरपंच छमनीबाई मांझी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर, उपसरपंच मेघराम बघेल, यादव समाज अध्यक्ष नरसिंह भाटी, सरपंच प्रतिनिधि बदनराम ओटी, पूर्व उपसरपंच अल्तमश खान, आचार्य ऋषिदास वैष्णव, मनोज वैष्णव, शेषनारायण तिवारी, कर्ता गुनसीराम यादव, जेलेंद्री यादव, लोकनाथ यादव, प्रेमसिंह यादव, दौलत यादव, मिथुन यादव, बलिराम यादव, चंद्रभान यादव, चुनेश्वर यादव, मुक्तेश्वर यादव, गुनसागर यादव, सुभाष यादव, दाऊलाल यादव, गंगाराम यादव, ओंकार यादव, पुस्तम यादव, अर्जुन यादव, रूपराम यादव, हेमराज यादव, डिग्नेश्वर यादव, मोहन यादव, जगतानंद यादव, बंशीधर यादव, हेकराम यादव, किशोर यादव, नरेश यादव, लयबती यादव, कमला यादव, उमाबाई यादव, शेनवारी यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के बंधु-भगिनीगण उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने कहा कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों से सामाजिक एकता व भाईचारा मजबूत होता है और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।