गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग ब्लाक के सुकली भाठा (नवीन) पंचायत में 1500 की आबादी निवासरत है। यहां की सड़क की हालत काफी जर्जर है। बरसात के दिनों में आम जनों को आने जाने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वही यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी होती है।
बता दे कि सड़क की स्थिति के बारे में ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है, लेकिन लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने दाबरी भाठा सड़क से बरही मार्ग तक प्रधानमंत्री सड़क की मांग कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से जन चौपाल में की है।