गिरीश सोनवानी
देवभोग : ओड़िसा सीमा से लगे कुछ चिन्हांकित गांव में लगातार कच्ची शराब बिकने की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी। जिला गरियाबंद आबकारी अधिकारी ए. के. सिंग के नेतृत्व में टीम ने इस बार मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सेमला (ओड़िसा) सीमा से ठिल्लीगुड़ा मार्ग में चेकिंग के दरमियान आरोपी संतोष सोनवानी पिता लालधर सोनवानी उम्र 43 वर्ष को 150 नग शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही उक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2)36 तथा 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। विभाग से आबकारी विभाग उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, कन्हैया लाल कुर्रे, आरक्षण पीतांबर चौधरी, नगर सैनिक पदमन साहू, मिथलेश सिन्हा, गोवर्धन सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।
फ़ोटो- कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी