गिरीश सोनवानी
देवभोग : एसडीएम टी आर देवांगन ने आज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर को जप्त किया है। एसडीएम ने बताया कि एक गिरशूल नाले से आ रहा था, दूसरा करचिया खदान से। दोनों ट्रेक्टर को जप्त कर एसडीएम ने जांच के लिए नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल को निर्देशित किया है।
बता दे कि रेत घाट शुरू हुए महीने भर भी नही हुए है, लेकिन यहां पुराने खदान के जैसे गोलमाल का खेल शुरू हो गया है। जप्त दो ट्रेक्टर में सीजी 23 जे 7158 का चालक ने बताया कि करचिया से रास्ता नहीं होने के कारण रेत निष्ठटीगुडा के रास्ते से लेकर आ रहे थे। करचिया खदान के नाम पर ही रॉयल्टी पर्ची काटने पर 500 रुपये देना होता है। लेकिन 300 रुपये देकर बगैर पर्ची के ला रहा था, जिसे एसडीएम ने पकड़ लिया। इस नए खदान में चिन्हाकित रकबे से भी बाहर का रेत भराया जा रहा है। बगैर पर्ची के इस खेल में फिलहाल रोजाना 20 से 30 ट्रेक्टर से अवैध ढुलाई हो रही है।करचिया घाट से रास्ता बनने के बाद ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी। माइनिंग मूख्यालय दूर होने के कारण चेकिंग का ख़ौफ़ नही रहता। इसी कमजोरी का फायदा उठा कर रॉयल्टी की चोरी जम कर हो रही है।
एसडीएम टी आर देवांगन ने कहा कि अधीकृत खदान से बगैर पर्ची का रेत आना गम्भीर विषय है। नायब तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। खनिज साखा व कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।