गिरीश सोनवानी
देवभोग : जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 27 जनवरी से रोजाना 1 घण्टे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देवभोग शाखा प्रबंधक दुष्यन्त राव इंगले ने बताया कि मांगे मनवाने चरणबद्ध आंदोलन की रणनिति बनाई गई है। घण्टे भर का विरोध प्रदर्शन 10 फरवरी तक चलेगा।मांगे नही मानी गई तो 11 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर सारे कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। तय रणनीति के मुताबिक आगे आन्दोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सहकारिता पंजीयक की होगी।
बता दे कि सहकारिता कर्मी- कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 1 अप्रेल से वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है। नियम को जिले के अन्य बैंकों के लिए लागू किया गया है, पर सहकारिता बैंक कर्मचारी के लिए तय नियम को तोड़ मरोड़ कर बन्धनकारी आदेश जारी किया गया है, जो सहकारिता कर्मचारियों के हित मे नही है। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अब सहकारिता कर्मचारी अधिकारियों ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। देवभोग में चल रहे प्रदर्शन में शाखा प्रबंधक के अलावा पर्यवेक्षक प्रभा शंकर मिश्र, सहायक लेखापाल पूरन नेताम, कैशियर भुवेंद्र देवांगन व भृत्य सरजू मंडावी शामिल है।