देवभोग : चौक पर लगी बिजली का पोल जर्जर…दुर्घटना को दे रहा न्योता…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग के चौक पर लगी बिजली का पोल पूरी तरह नीचे क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग एवं स्कूली बच्चे आवागमन करते है। जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है।
इस मामले को लेकर किसान काग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष पांडे ने बिजली विभाग के कर्मचारियो को भी मौखिक रूप से अवगत कराया है। लेकिन अब तक विभाग के द्वारा उस जंग लगे बिजली के पोल को हटाया नही गया है। अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इस ओर कब ध्यान देगी या फिर विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।