गिरीश सोनवानी
देवभोग : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पेन इंडिया अवर्नेश कार्यक्रम के तहत आज देवभोग न्यायालय प्रांगण में बाल दिवस मनाया गया। न्यायधीश लोकेश पटले ने नन्हे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया, उन्हें चॉकलेट खिलाकर मुँह मीठा भी कराया, बच्चो के बिच खेल खेल में ही उन्हें आवश्यक व जरूरी जानकारी देते रहे। शिक्षा के अधिकार, गुड टच बेड टच जैसे सुरक्षात्मक पहलुओं की बारीकियों से खेल खेल में अवगत कराते रहे। दो घण्टे के इस खुशनुमा माहौल में न्यायाधीश ने बच्चों की अनजान ब्यक्ति के प्रलोभन में नही आने की सलाह भी दिया।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में किया तिलक लगाकर सम्मान : स्थानीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। अधीक्षिका उषा वैष्णव ने सभी छात्राओ को तिलक लगाकर वंदन किया।उन्हें पेन कॉपी देकर सम्मानित भी किया।