गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग के धौंराकोट संकुल मे समन्वयक के बर्ताव को लेकर भारी आक्रोश है। संकुल के 07 प्रायमरी, 03 मिडिल और 01 हाईस्कुल के संस्था प्रमुखो ने समन्वयक के खिलाफ संयुक्त शिकायत की है। शिकायत करने वाले शिक्षको का आरोप है कि समन्वयक कौशल सिन्हा का शिक्षको के साथ बर्ताव ठीक नही है और संकुल को अपने निजी दुकान से संचालित करते है इसलिये उसे समन्वयक पद से हटाना चाहते है। जिला समन्वयक को सौंपे गये शिकायत पत्र में अपने पदस्थ शाला में अध्यायपन ना करने का भी उल्लेख किया है।
बता दे कि संकुल समन्वयक को हटाने के लिए संकुल के 11 प्रधान पाठक सहित संकुल प्राचार्य ने बीईओ और जिला समन्वयक को शिकायत सौंपा है। इधर ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने हटाने संकुल समन्वयक को हटाने जिला कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। जबकि संकुल समन्वयक कौशल सिन्हा ने प्रधान पाठको के सभी आरोप को मिथ्या और मनगढंत बताया। बीईओ प्रदीप शर्मा का कहना है कि शिक्षको मे नाराजगी है। लगातार शिकायत मिलने से हटाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अब देखना होगा संकुल समन्वयक को कब हटाया जाता है।