देवभोग : वर्षों की प्रतीक्षा हुई पूरी…बेलाट नाला पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल…36 गांवों को मिलेगा बरसात में भी अब सुगम मार्ग…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग नगर के बेलाट नाला पर लंबे समय से लंबित उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शासन ने लगभग 3 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपये की लागत से पुल स्वीकृत कर दिया है। इस स्वीकृति से देवभोग मुख्यालय से जुड़ने वाले दर्जनों गांवों के निवासियों में खुशी की लहर है।
यह पुल बनने से तेल नदी पार स्थित 36 गांवों के लोगों को आवागमन में अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वर्तमान में इन गांवों से अस्पताल में मरीजों को ले जाना, बच्चों को स्कूल लाना-ले जाना और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए देवभोग मुख्यालय पहुंचना बरसात के मौसम में बेहद कठिन हो जाता है। बेलाट नाला पर पुल नहीं होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता था, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस पुल की स्वीकृति के पीछे स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।लगातार जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शासन-प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से इस मांग से अवगत कराते रहे। आखिरकार शासन ने बरसों पुरानी इस मांग को मंजूरी दे दी है। बरसात समाप्त होते ही पुल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ग्रामीणों ने पुल स्वीकृति के लिए क्षेत्रीय विधायक जनक राम ध्रुव के प्रति आभार व्यक्त किया है और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है।