गिरीश सोनवानी
मैनपुर : मैनपुर ब्लाक के आश्रित ग्राम भरवा मुड़ा में आठ वर्षीय दिव्यांग बच्ची बिंदिया को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। जिसके कारण परिजनों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि बच्ची के परिजन किसान एवं मजदूर है वही बिंदिया का आधार कार्ड नही बन पाने के कारण सरकारी योजना का भी लाभ बच्ची को नही मिल पा रहा है, जिसके कारण परिजन राशि के अभाव के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज नही करवा पा रहे।
मामले में गांव के सरपंच जगत राम नागेश ने बताया कि उनके द्वारा बच्ची के परिजन से आधार कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज की मांग की गई थी लेकिन आज पर्यंत तक उनके द्वारा कोई कागजात नही दिया गया। वही बच्ची के परिजन ने बताया कि वे आधार कार्ड बनाने के लिए बच्ची को शिविर में ले गए थे, लेकिन वहां आधार कार्ड बनाने से मना कर दिया गया। अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस दिव्यांग बच्ची के लिए क्या कुछ करती हैं, जिससे बच्ची का इलाज हो सके।