सारंगढ़ – बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला बनाये जाने पर ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय की अगुवाई में बिलाईगढ़ विधानसभा से सैकड़ो कार्यकर्ता एवं आमजन रायपुर पहुंचकर सीएम का जताया आभार…
बिलाईगढ़ : सारंगढ़ – बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने की घोषणा के बाद बिलाईगढ़ में जश्न का माहौल है, वही आज ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय के अगुवाई में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो कार्यकर्ता, व्यापारी संघ, शिक्षक संघ, पत्रकार संघ, सचिव संघ, सरपंच संघ सहित आमजन रायपुर पहुंचे। वही रायपुर पहुंचने पर सर्वप्रथम ससंदीय सचिव सहित कार्यकर्ताओं ने जोश और हर्षोल्लास के साथ नारा लगाते हुए घड़ी चौक और घड़ी चौक से मुख्यमंत्री निवास तक भव्य रैली निकली। तत्पश्चात सभी ने सीएम से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान आमजन से मुख्यमंत्री ने चर्चा परिचर्चा किया। जिसमे उपस्थित लोगों ने बिलाईगढ़ में भी प्रमुख कार्यालय देने की मांग सीएम से की। जिस पर सीएम ने कहा कि कलेक्ट्रेट और एसपी आफिस सारंगढ़ में होगा, बाकी आरटीओ, डीएफओ सहित प्रमुख कार्यालय बिलाईगढ़ में भी होगा। जिस पर सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।



















