Exclusive : छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन…आज विधायक दल के बैठक में होगा सीएम के नाम का ऐलान…पढ़े कौन है दावेदार और क्या है इनकी उपलब्धियां…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रायपुर : चुनाव के 6 दिन बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी खाली है। सीएम पद के राष्ट्रीय नेताओं, पर्वेक्षको और निर्वाचित विधायको के बीच रायशुमारी जारी है और इस बीच आज रविवार को रायपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाना तय है और इस प्रकार से आज ही सीएम के नाम का एलान हो सकता है।

- Advertisement -

सीएम के रेस में ये है कैंडिडेट :-

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह –
रमन सिंह लगातार 15 साल तक प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पसंद माने जाते हैं। डॉ. रमन को राज्‍य का सीएम बनाए जाने के पीछे जो तर्क दिया जा रहा है उसमें सबसे पहला है अनुभव। दूसरा तीन महीने बाद से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इधर, प्रदेश में भाजपा की तरफ से की गई कुछ घोषणाओं को तुरंत लागू करना पड़ेगा। इसके लिए पर्याप्‍त बजट की जरुरत पड़ेगी। जबकि सरकार पर लंबा चौड़ा कर्जभार है। वहीं, डॉ. रमन के पास मुख्‍यमंत्री के साथ ही वित्‍त विभाग का भी लंबा अनुभव है। डॉ. रमन सीएम के साथ ही वित्‍त मंत्री का पद भी लंबे समय तक संभाल चुके हैं। डॉ. रमन के पक्ष में तर्क यह भी दिया जा रहा है कि अन्‍य नामों की अपेक्षा डॉ. रमन के नाम पर सहमति आसानी से बन सकती है। डॉ. रमन को सीएम बनाए जाने के खिलाफ जो बात जा रही है उसमें लगातार 15 साल सरकार में रहने के बावजूद 2018 के चुनाव में पार्टी केवल 15 सीटों पर सिमट गई थी। पार्टी नेताओं का एक बड़ा वर्ग नहीं चाहता कि डॉ. रमन फिर से मुख्‍यमंत्री बनें।

विष्‍णुदेव साय –
साय आदिवासी वर्ग से आते हैं और पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष रह चुके हैं। लंबे समय तक सांसद भी रहे हैं। ऐसे में आदिवासी चेहरा के रुप में पार्टी साय को मुख्‍यमंत्री बना सकती है। साय के चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने उन्‍हें बड़ा आदमी बनाने की बात कही है। इस वजह से साय को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है। लेकिन साय को सीएम बनाए जाने के कुछ खतरे भी हैं। उनके नाम पर सहमति बनाना कठिन साबित हो सकता है।साय बेहद सरल हैं और वे डॉ. रमन के करीबी माने जाते हैं। यह भी उनके सीएम बनने के रास्‍ते में बाधा बदल सकता है।

अरुण साव –
साव लोरमी सीट से विधायक चुने गए हैं और अभी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भी हैं। यानी कांग्रेस की लहर के दावों के बीच भाजपा ने साव के नेतृत्‍व में ही बहुमत हासिल किया गया है। साव का ओबीसी (साहू) होना भी उन्‍हें सीएम बनाए जाने के पक्ष में जाता है। बता दें कि प्रदेश में ओबीसी वर्ग में साहू वोटरों की आबादी सबसे ज्‍यादा है। ऐसे में साव को प्रदेश का अगला मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है। साव के साथ दिक्‍कत यह है कि वे वकालत के पेशा से सीधे राजनीति में आए हैं। संघ की पृष्‍ठभूमि से हैं, लेकिन 2019 में बिलासपुर सांसद चुने जाने से पहले वे चुनावी राजनीति में नहीं थे। एक तथ्‍य यह भी है कि डॉ. रमन व उन्‍हें सीएम बनाने की इच्‍छा रखने वाले विधायक भी साव के नाम पर सहमत हो जाएंगे।

ओपी चौधरी –
चौधरी ओबीसी हैं और अखिल भारतीय सेवा (आईएएस) छोड़कर राजनीति में आए चौधरी के पास 10 वर्ष से अधिक का प्रशासनिक अनुभव है। तीन जिलों में कलेक्‍टर रह चुके हैं। दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी चौधरी का ही इनोवेशन था। अमित शाह रायगढ़ की जनता से चौधरी को बड़ा आदमी बनाने का वादा पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में चौधरी को मुख्‍यमंत्री बना दे तो कोई आश्‍चर्य नहीं होगा। हालांकि चौधरी भी डॉ. रमन के करीबी माने जाते हैं। चौधरी के साथ समस्‍या है कि राजनीति में वे नए हैं। करीब 5 साल पहले ही वे राजनीति में आए हैं। 2018 में खरिसया से चुनाव हार गए थे।

रेणुका सिंह –
रेणुका सिंह प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ रही हैं। रमन सरकार में उन्हें महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया। उन्हें उपाध्यक्ष उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की भी जवाबदारी सौंपी गई। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सरगुजा लोकसभा से भाजपा की टिकट पर लड़कर जीत हासिल की है। वर्तमान में वे मोदी मंत्रिमंडल में अनुसूचित जनजाति विकास राज्यमंत्री है। रेणुका सिंह एक बड़े वर्ग आदिवासी समुदाय से आती है और संगठन में लंबे वक्त का अनुभव है इसलिए मुख्यमंत्री पद के लिए महिला फेस में रेणुका सिंह का नाम सबसे ऊपर है।

Latest News

बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही…ग्राम बागलोटा में छापामार कार्यवाही कर 02 शराब कोचिया को बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही...ग्राम बागलोटा में छापामार कार्यवाही कर 02 शराब कोचिया को बिलाईगढ़ पुलिस...

More Articles Like This

error: Content is protected !!