डोकरीडीह में विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखण्ड के समीपस्थ ग्राम डोकरीडीह के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला डोकरीडीह द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुआ। शासकीय प्राथमिक शाला डोकरीडीह के शिक्षिका श्रीमती मोगरा देवांगन का प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में पदोन्नति होकर प्राथमिक शाला सलोनीकला जाने एवं महेत्तर लाल देवांगन के प्राथमिक शाला छिर्रा से पदोन्नत होकर पूर्व माध्यमिक शाला डोकरीडीह में कार्य भार ग्रहण करने पर बिदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस कार्यक्रम में श्रीमती मोगरा देवांगन को प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों द्वारा डायरी, पेन, स्मृति चिन्ह, नारियल ससम्मान प्रदान किया गया। शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन को भी प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शाला परिवार द्वारा श्रीफल, डायरी, पेन से स्वागत सम्मान किया गया। प्राथमिक व मिडिल के बच्चों एवं सफाई कर्मचारी वीरेंद्र और शुकदेव यादव द्वारा शिक्षिका श्रीमती मोगरा देवांगन को डायरी पेन भेट किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रसोइया द्वारा भी सम्मान किया गया। सरपंच ग्राम पंचायत डोकरीडीह श्रीमती अमिका खुटे द्वारा नारियल पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। अपने उदबोधन में श्रीमती मोगरा देवांगन ने कहा कि मैं अपने साथ यहां की बहुत सारी यादें लेकर जा रही हूं। यहां रह कर मुझे शिक्षक स्टाफ, पालकों और ग्रामीणों से जो मान, सम्मान, प्रेम, दुलार और ममता मिला है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगी। शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मैंने जिस प्रकार अपने पूर्व विद्यालय का शैक्षिक और भौतिक विकास किया उसी प्रकार आप सभी के सहयोग, पंचायत एवं शाला प्रबंधन समिति के सहयोग और मार्गदर्शन मे डोकरोडीह स्कूल का भी चहुंमुखी विकास करेंगे तथा संकुल मे एक मॉडल स्कूल के रुप में विकसित करेंगे।

आज के इस कार्यक्रम में सरपंच डोकरीडीह श्रीमती अंमिका खुटे जीतराम यादव, प्रमोद यादव, धरम लाल यादव, फूल बाई लहरें, हेमलाल साहू, राजकुमार विश्वकर्मा, नरेश यादव, कीर्तन बाई साहू, मालती मानिकपुरी, गीता यादव ,फुल बाई यादव, सफाई कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ,सुखदेव यादव, विधायक प्रतिनिधि चमरू लाल साहू, प्रधान पाठक साधमति मीरी, शिक्षक कमल देवांगन, महेत्तर लाल देवांगन, चौथ राम केवट प्रधान पाठक प्राथमिक, कोमल साहू, सरपंच प्रतिनिधि धनीराम खूटे सहित पालक एसएमसी सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!