कसडोल : कसडोल विकासखंड अंतर्गत शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 11 वी के छात्र छात्राओं ने 12 के छात्र छात्राओं को विदाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात शिक्षकों और 12 वी के छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। वही उन्हें भेंट प्रदान किया। साथ ही 12 वी के छात्राओं ने भी विद्यालय परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट की। इस दौरान कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। वही स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। इन दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 वी के छात्र रितेश पटेल एवं आभार प्रदर्शन हिमांशु कौशिक ने की।