मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ एफआईआर योगी सरकार की बौखलाहट : चन्द्रदेव राय, संसदीय सचिव…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किये जाने पर एतराज जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता जाने के भय से भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। इसके पूर्व भी डरी हुई योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। श्री राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा में डर की भावना है। यूपी में सत्ता जाना तय है, इसलिए डर कर ऐसे हथकंडे अपना रही है, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल नोएडा सदर में पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी। लेकिन योगी सरकार के इशारे पर अफसरों ने मुख्यमंत्री बघेल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। योगी सरकार की यह कार्यवाही बौखलाहट का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। जनता इस चुनाव में योगी सरकार को सबक सिखाएगी।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!