गिरीश सोनवानी
देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग के सीनापाली गांव में दिव्यांग केदार नागेश जो कि बचपन से ही दिव्यांग है। उनके रहने के लिए आवास नही होने के चलते झोपड़ी बना कर रह रहा है वही उस झोपडी में तीन परिवार निवासरत है।
बता दे कि ग्राम पंचायत सीनापाली में केदार नागेश का नाम प्रधानमंत्री आवास के प्रतीक्षा सूची में होने के बाद पूर्व सरपँच एवं सचिव द्वारा हितग्राही को आवास मिलने की बात कह कर पुराने मकान को तोड़ दिया गया। जिसके बाद से उनका पूरा परिवार सड़क में आ गया है। वही अब गांव के सरपंच श्रीमती बिंदिया अग्रवाल का कहना है कि केदार नागेश का नाम प्रधानमंत्री आवास में सूची है, लेकिन प्रसासन के द्वारा आवास देना बंद कर दिया गया है। जैसे ही आवास देने की प्रक्रिया चालू हो जायेगी केदार नागेश को आवास दिया जाएगा।