घटना मंचन : बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा कैंसर बीमारी से पीड़ित गुमशुदा महिला को पहुंचाया उनके परिवार के पास…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ पुलिस ने कैंसर बीमारी से पीड़ित गुमशुदा महिला को उनके परिजनों तक पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21/11/2021 को सूचना मिला कि ग्राम टूण्डरी में एक महिला खड़ी हुई है, जो अपने घर परिवार से बिछड़ गयी है जो गांव का नाम नही बता पा रही है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम टुण्डरी पहुँचकर आसपास पतासाजी की। इस दौरान पता चला कि उक्त महिला का नाम दरसमती बरेठ पति रामलाल बरेठ निवासी कटौद थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा की निवासी है जो कैंसर से पीड़ित हैं। जिसका इलाज कराने दिनांक 16/11/2021 को अपने पति के साथ मेकाहारा रायपुर गयी थी। कि उसका पति खाना लाने के लिए बाहर गया। 15 मिनट बाद आकर देखा तो हॉस्पिटल में उसकी पत्नी नही थी कही चली गयी थी, जिसकी खोजबीन करने पर पता नही चल रहा था। जिसे आज दिनांक 22/11/2021 को उक्त महिला दरसमती बरेठ को उसके पति रामलाल बरेठ को थाना बिलाईगढ़ में सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आर. पंचराम साहू, आर. गौरीशंकर कश्यप, मोहन कुमारी सिदार का विशेष योगदान रहा।