ग्राम पंचायत पुरगांव में मितानिन दिवस पर साड़ी और श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मानित…गांव के स्वास्थ्य क्षेत्र में मितानिन रीढ़ की हड्डी – सरपंच

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पुरगांव के पंचायत भवन में मितानिन दिवस पर मितानिनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया, जिसमें सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना के मुख्य आतिथ्य में समारोह सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में गांव के मितानिन रामकुमारी जायसवाल, सविता पटेल, सोनिया सांडे, सुकांति साहू सहित सुपरवाइजर पुष्पा अनन्त का साड़ी, श्रीफल, गुलदस्ता व तिलक लगाकर सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना व पंचों ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने कहा कि मितानिन गांव के स्वास्थ्य क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी होती है, जो दिन रात गांव में जनसेवा के रूप में कार्य करती है। जिससे कई लोगो की परेशानी से भी निजात मिल जाता है, मितानिनों द्वारा निडर होकर कोरोना काल के संकट समय में भी डट कर अपनी ड्यूटी निभाई जो अपने आप मे एक सहरानीय कार्य है और उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो बहुत ही कम होगी, नमन है हमे इस जैसी मितानिनों का जो प्रोत्साहन के रूप में राशि प्राप्त कर 24 घंटे अपने ड्यूटी में लगे रहते है और लोगो को बीमारी को छिपाने के बजाय उनका इलाज शासकीय हॉस्पिटल में जाकर निशुल्क इलाज कराकर सलाह देती है, जिससे आज लोगो को जीवनदान भी प्रदाय की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर पुष्पा अनन्त ने कहा कि हमारी मितानिन बहने दिन रात अपनी सेवा दे रही है, उनको जैसे ही किसी कार्य को करने की सूचना मिलती है वे तुरंत उस कार्य को करने में लग जाती है और उस कार्य को सफल कर ही राहत लेती है।

- Advertisement -

कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना ने किया व आभार प्रदर्शन उपसरपंच संतोष साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कलार महासभा के मीडिया प्रभारी कार्तिक जायसवाल, सुपरवाइजर पुष्पा अनन्त, मितानिन सविता पटेल, रामकुमारी डड़सेना, सोनिया सांडे, सुकांति साहू, उपसरपंच संतोष साहू, पंच, खगेन्द्र महंत, कैलाश बाई पटेल, जितेंद्र सोनी सहित पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!