प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक कविता लहरे ने किया पौधारोपण…
सारंगढ़ : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दौरे में रहे। प्रभारी मंत्री के साथ साथ सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े और बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे का भी सारंगढ़ आगमन हुआ। तीनों अतिथियों ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। स्वच्छ समाज के साथ-साथ हरियाली भी जरूरी है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय सहित वन अधिकारी उपस्थित थे।