स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी में लाटरी के माध्यम से हुआ छात्र छात्राओं का चयन…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी में आज तहसीलदार नमिता मारकोले की उपस्थिति में छात्र छात्राओं का चयन लाटरी के माध्यम से किया गया। बता दे कि अंग्रेजी माध्यम में कक्षा पहली, तीसरी और छठवीं में रिक्त सीट से अधिक बच्चे होने के कारण शिक्षकों और पालकों की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे। वही बाकी कक्षाओं में सीट की तुलना में कम बच्चे होने के कारण सभी का चयन किया गया।
वही हिंदी माध्यम में जितने बच्चों ने आवेदन किया था, सभी का चयन किया गया है। इस दौरान संस्था के प्राचार्य बी एल चंद्राकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जवाहर पड़वार, सरपंच महेंद्र श्रीवास, पत्रकार रूपेश श्रीवास, व्याख्याता ए के साहू, बी एल डड़सेना, एम एल पटेल, एम एल पटेल, डी के साहू, जे के साहू, बी आर मिरी, आर के टण्डन, एम एल साहू, व्ही पी साहू, एच आर कुर्रे, आर के निराला, एस के यादव शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पालक गण उपस्थित रहे।