बिलाईगढ़ : नगर पंचायत भटगांव में आज पत्रकार सदन भवन का लोकार्पण एवं जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यापर्ण एवं प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान श्री राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, पत्रकार देश के चौथा स्तम्भ है। मैं आप के साथ खड़ा हूँ जहा भी जरूरत हो मुझे बताये निश्चित ही विकास दिखने लगेगा साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी अपनी बात रखी। वही भवन में शौचालय और फर्नीचर के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की।
इस दौरान पूरे जिला स्तर के पत्रकारों को पेन डायरी देकर सम्मान किया। जिसमे मुख्यरूप से रूपेश श्रीवास, रामाधार पटेल, अध्यक्ष भटगांव नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, अध्यक्ष बिलाईगढ़ द्वारिका देवांगन, इस्माइल खान, संतोष साहू, देवेंद्र केशरवानी, धर्मेंद्र साहू, दशरथ साहू, हेमंत दुबे, कार्तिक जायसवाल, प्रहलाद साहू, सहित जिला स्तर के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।