करही बाजार : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही बाजार से इंस्पायर अवार्ड 2021-22 में एक विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसके तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विज्ञान एवं तकनीक में नवाचार के लिए कक्षा 6 से 10 तक के चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। प्राचार्य देवदास सर ने बताया कि विद्यालय में रसायन विज्ञान के व्याख्याता राय सर के द्वारा छात्र-छात्राओं को इनोवेशन (नवाचार) के लिए प्रेरित किया गया, जिसकी वजह से छात्र का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है। प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 10 वी के छात्र भास्कर सेन पिता भुवन सेन को इस बार इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए सम्मानित किया गया है। इनके बैंक खाते में 10 हजार की राशि शीघ्र ही जमा हो जाएगी। इस राशि से अपने प्रोजेक्ट का मॉडल तैयार करना होता है वहीं दूसरी ओर छात्र के इस अवार्ड से सम्मानित होने पर अभिभावक एवं गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय से पहली बार किसी विद्यार्थी का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है जो विद्यालय एवं गाँव के लिए गर्व की बात हैं। अवाॅर्ड प्राप्त के लिए विभाग द्वारा जुलाई से अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए गए थे। जिसमे विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के नवाचारों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। बलौदा बाजार जिले से 97 विद्यार्थी एवं विकासखंड भाटापारा से 13 विद्यार्थी का चयन इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। गत 22 दिसंबर को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की गई। चयनित विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए तैयार करना हैं, जहाँ से राज्य स्तर के लिए चयन किया जाता है।