गिरीश सोनवानी
देवभोग : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ गांव-गांव जाकर भेंट मुलाकात कर लोगो से अपने पक्ष में वोट अपील कर रहे है।
इसी कड़ी में उन्होंने आज कुम्हाडाई कल, कोदोभाटा, दीवान मुंडा, माडॉगांव बरही पहुंचकर मां लंकेश्वरी के मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया और लोगो से रूबरू होकर कांग्रेस योजनाओं को घर-घर जाकर बताया।उन्होंने आज 36 गांव के मतदाता को साधने झाँकर पारा मुख्यालय में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समर्थन के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। निश्चित तौर पर हम भारी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।
बता दे कि चुनाव जीतने के बाद नेता क्षेत्र को पलट कर भी नही देखते लेकिन जनक राम ध्रुव ने 2013 में चुनाव हारने के बाजूजूद भी क्षेत्र के लोगों से अलग लगाव था जो भी जनता की समस्या को दूर करने का भी प्रयास किया इसलिए जनता के दिलों दिमाग में है।