Janjgir : इशिका शर्मा हत्या केस में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार…कुछ ही समय मे एसपी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस…
जांजगीर : जांजगीर के पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस बहुचर्चित मामले के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को लेकर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का रीक्रिएशन किया. वही एसपी प्रशांत अग्रवाल थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही इशिका की लाश उसके घर में पाई गई थी. हत्यारों ने इशिका के दो और उसके भाई का एक मोबाइल तथा स्कूटी लेकर फरार हो गए थे. नामजद रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कई टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।