अवैध शराब के आरोपियों पर आबकारी एवं बिलाईगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…ग्राम बागलोटा एवं साबरिया डेरा टुंडरी में पकड़े गए आरोपी…
सारंगढ़ : आबकारी आयुक्त आर शंगीता, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के संयुक्त निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी विभाग एवं पुलिस थाना बिलाईगढ़ के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम बागलोटा एवं सबरिया डेरा टुंडरी में कार्यवाही की गई। पुलिस एवं आबकारी विभाग को इन ग्रामों में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करने एवं गांव के बाहर व आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय करने की सूचना प्राप्त होती रही थी। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस के साथ संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही की गई।
ग्राम बागलोटा में कार्यवाही : आबकारी एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रेड किया। रेड के दौरान पदुमलाल बंजारे के घर से 7 ड्रम महुआ लाहन तथा राजकुमार मीरी के घर से 3 ड्रम महुआ लाहन कुल 10 ड्रम कुल लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया। किरण बंजारे के घर महुआ शराब निकालने में प्रयुक्त चढ़ी हुई भट्टी को नष्ट किया गया और किरण बंजारे के घर के आंगन से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है, वहीं वृंदावन के मकान से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 40 किलो ग्राम महुआ लाहन को जब्त किया गया है।
सबरीया डेरा टुंडरी में जब्ती : टीम के द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाने हेतु प्रयुक्त भट्टी के साथ पीले रंग की 02 प्लास्टिक जरीकीन में प्रत्येक में भरी 15-15 लीटर एवं एक बड़ी पॉलीथिन में भरा 50 लीटर कुल 80 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 30 बोरी में महुआ शराब बनाने के लिए सड़ाकर बनाया गया महुआ लाहन प्रत्येक में भरा 20-20 किलोग्राम जिसकी कुल मात्रा लगभग 600 किलोग्राम है को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लिया गया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है l
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च) एवं 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, एसडीओपी विजय सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी, आबकारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार पाठक , हबील खलखो, लोकनाथ साहू, रामेश्वर कुमार राठिया, फागुलाल टंडन एवम पुलिस थाना बिलाईगढ़ स्टाफ के द्वारा की गई l